Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन पर फिर से बरसे अमेरिकी राष्ट्रपति कहा- चीन की देन है कोरोना महामारी

चीन पर फिर से बरसे अमेरिकी राष्ट्रपति कहा- चीन की देन है कोरोना महामारी

0
1137

अमेरिका के 244 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप चीन पर जमकर बरसे उन्होंने कोरोना को पूरी दुनिया में फैलाने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए पूरी दुनिया से इसकी जानकारी छुपाने की आरोप लगाया.

इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से बढ़ते आतंक से पहले अमेरिका हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा था. लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में हम सिर्फ और सिर्फ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी चीन की देन है और इसकी पूरी जिम्मेदारी चीन को उठानी ही होगी.

अमेरिका के 244 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर हमला बोलते हुए कहा हम इस बीमारी के खिलाफ लड़ने वाले उन चीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे विदेशी भूमि पर बनाया गया है औऱ वह भी चीन का जहां से इस वायरस को फैलाया गया है. चीन ने दुनिया से इसकी हकीकत को छुपाया. ड्रैगेन की धोखा देने की सोच ने आज इस वायरस को पूरी दुनिया में फैलने दिया.

गौरतलब हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इससे पहले भी चीन पर हमला कर चुके हैं. उन्होंने एक नहीं बल्कि कई बार चीन पर कोरोना को पूरी दुनिया में फैलाने का आरोप लगाया है. गौरतलब हो कि पूरी दुनिया में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा अमेरिका में देखने को मिल रहा है. यहां बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की एक दिन में संख्या 50 हजार से ज्यादा दर्ज की जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/terrorist-attack-on-crpf-patrol-in-jammu-and-kashmirs-pulwama/