Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: जीत के करीब पहुंचे वाइडेन पर ट्रंप ने लगाया गंभीर आरोप

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: जीत के करीब पहुंचे वाइडेन पर ट्रंप ने लगाया गंभीर आरोप

0
1088

अमेरिक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो चुका है. बीते 48 घंटों से ज्यादा वक्त से वोटों की गिनती जारी है. इस बीच दोनों दल की ओर से जमकर आरोप और प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं.

मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विपक्षी पार्टी और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो वाइडेन पर चुनाव में ‘चोरी’ करने का गंभीर आरोप लगाया है.

कल भी वोटों की गिनती खत्म नहीं हुई थी इसलिए आज भी वोटों की गिनती जारी है वाइडेन जीते हासिल करने के करीब पहुंच चुके हैं. US presidential election trump

व्हाइट हाउस की ओर से जारी किया गया बयान US presidential election trump

इस बीच व्हाइट हाउस की ओर जारी एक बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि “वे (वाइडेन) चुनाव में चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं.

ट्रंप ने अपने 17 मिनट के बयान में देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बारे कई तरह के बयान दिए साथ ही साथ उन्होंने विपक्षी दल पर चुनाव में धांधली करने का आरोप भी लगाया.

वाइडेन को मिले 70 मिलियन से ज्यादा वोट

मिल रही जानकारी के अनुसार डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक वोट हासिल करने का नया रिकॉर्ड बना लिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार उन्होंने 70 मिलियन से ज्यादा वोट हासिल कर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम दर्ज रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. US presidential election trump

गुजरातियों के गढ़ न्यू जर्सी में ट्रम्प की हार

प्रधानमंत्री मोदी के साथ दोस्ती का दावा करने वाले ट्रम्प ने गुजराती और भारतीय मतदाताओं को आकृषित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा था.

इसी उद्देश्य को लेकर इसी साल 9 फरवरी को अहमदाबाद में नमस्ते ट्रम्प नामक एक मेगा कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

न्यू जर्सी में बड़ी संख्या में गुजराती मतदाता हैं बावजूद इसके ट्रंप को वहां से भी हार का सामना करना पड़ा.

फ्लोरिडा में भी गुजरातियों की अच्छी आबादी है वहां से ट्रम्प ने अपने प्रतिद्वंद्वी जो वाइडेन से थोड़ा आगे निकलते नजर आ रहे हैं. US presidential election trump

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/joe-wyden-america-new-history/