Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना में उपयोगी टोक्सीलो इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों में मौजूद नहीं- जिग्नेश मेवाणी

कोरोना में उपयोगी टोक्सीलो इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों में मौजूद नहीं- जिग्नेश मेवाणी

0
1526

हितेश चावड़ा, गांधीनगर: कोरोना का गढ़ बन चुके गुजरात के स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की डिस्चार्ज संख्या बढ़ गई है. प्रदेश में अब तक आठ हजार से अधिक ने मरीजों ने कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं जबकि सात हजार के करीब मरीज विविध अस्पतालों में भर्ती हैं. ऐसे में कोरोना मरीजों के इलाज में अहम भूमिका अदा करने वाली टोक्सीलो इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों में नहीं होने की बात गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने खुद स्वीकार किया है. अहमदाबाद के GCS अस्पताल में भर्ती एक मरीज को टोक्सीलो इंजेक्शन की जरूरत थी. इस मामले को लेकर मेवाणी ने अस्पताल के दो डॉक्टरों से इंजेक्शन के मुद्दे बात की, जिसमें पता चला कि अस्पताल में इंजेक्शन नहीं है और यह कहां मिलेगा इसके बारे में डॉक्टरों को पता भी नहीं है.

वडगाम के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी के टीम से जुड़े एक सदस्य के पिता कोरोना से संक्रमित हो गए जिसके बाद उन्हे इलाज के लिए जीसीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान इंजेक्शन की जरूरत पड़ी. इस मामले को लेकर उन्होंने जिग्नेश मेवाणी को बताया जिसके बाद मेवाणी ने अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत जिसमें पता चला कि मरीजों के रोग प्रतिकारक शक्ति को बढ़ाने वाला इंजेक्शन ना तो सरकारी अस्पतालों में मौजूद है ना ही बाजार में उपलब्ध है.

इस सिलसिले में जिग्नेश मेवाणी ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरे दोस्त के पिता भर्ती हैं, उन्हें इस इंजेक्शन की जरूरत थी. डॉक्टरों ने उन्हें यह इंजेक्शन लाने को कहा लेकिन कोई नुस्खा नहीं दिया. इस मामले को लेकर मैंने फोन पर बात की जिसमें डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कितने रोगियों को टोक्सीलो इंजेक्शन की जरूरत है लेकिन सरकार के पास अभी यह उपलब्ध नहीं है इसलिए मरीजों को इलाज के लिए नहीं मिल रहा है.

जिग्नेश मेवानी ने कहा कि मेरे साथ बातचीत में, डॉक्टरों ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि को भी ईमेल द्वारा सूचित किया गया है कि इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर के पास भी इस मामले को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockdown-extended-in-mp/