Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर, 24 जिलों के 600 से ज्यादा गांव प्रभावित

उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर, 24 जिलों के 600 से ज्यादा गांव प्रभावित

0
806

महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश और अब उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बीते कुछ दिनों से कई राज्यों में होने वाली भारी बारिश के अलावा बाढ़ ने भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है. राज्य के 110 से ज्यादा गांव पूरी तरह से बाहरी दुनिया से कट चुके हैं. वहीं दूसरे जिलों में निचले इलाकों में रहने वाले हजारों परिवार बेघर हो गए हैं. Uttar Pradesh flood havoc

बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही है बारिश Uttar Pradesh flood havoc

बीते कुछ दिनों से राज्य में होने वाली बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. प्रयागराज, गाजीपुर और बलिया में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं अगर यमुना की बात की जाए तो पांच जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भारी बारिश की वजह से बांधों में पानी छोड़ने का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से कई नदियां उफान पर हैं. Uttar Pradesh flood havoc

सीएम योगी प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. हमीरपुर म बाढ के सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है. यहां के 75 से ज्यादा गांव बाढ़ के चपेट में आकर जलमग्न हो गए हैं. Uttar Pradesh flood havoc

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सिंचाई विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार हालात अभी इससे ज्यादा खराब हो सकते हैं. बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. कानपुर में यमुना नदी से सटे करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. Uttar Pradesh flood havoc

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/himachal-pradesh-landslide-update/