Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, 10 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, 10 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

0
774

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है. कोरोना के दैनिक मामलों के साथ मौत का भी आंकड़ा बढ़ रहा है. Uttar Pradesh lockdown increased again

इसलिए अन्य राज्यों की तरह योगी सरकार ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. गुरुवार की सुबह तक लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर अब 10 मई की सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है.

इससे पहले राज्य सरकार ने पहले 3 मई की सुबह तक लगाए गए कर्फ्यू को दो दिनों तक बढ़ाकर 6 मई तक की सुबह तक कर दिया था. जिसे अब एक बार फिर बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है.

10 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

इस दौरान आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. Uttar Pradesh lockdown increased again

इतना ही नहीं बल्कि बिना ई-पास सड़क पर मिलने वाले लोगों का चालान काटा जाएगा और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई भी होगी. इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुराने नियम ही लागू रहेंगे.

ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ा कोरोना का कहर Uttar Pradesh lockdown increased again

गौरतलब है कि देश के अन्य राज्यों के तरह उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. यूपी के शहरी इलाकों के बाद कोरोना छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में भी बेकाबू हो चुका है.

हर गुजरते दिन के साथ हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसलिए सीएम योगी ने गांवों में कोरोना की घेराबंदी के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है.

5 दिनों के इस खास अभियान में घर-घर जाकर लक्षण दिखने वाले लोगों का परीक्षण किया जाएगा.

बीते 24 घंटे में 25,858 नए मामले सामने आए हैं Uttar Pradesh lockdown increased again

यूपी में बीते 24 घंटे में 25,858 कोरोना नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 352 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कल दर्ज होने वाले 25 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या अब 13,68,183 पहुंच चुकी है.

जबकि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,72,568 हो गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,798 हो गया है. Uttar Pradesh lockdown increased again

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamta-banerjee-bengal-cm-oath/