उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना की चपेट में आए
देश में बढ़ते कोरोना कहर के बीच इसका शिकार अब कोरोना योद्धा भी होने लगे है.
अभी बीते दिनों कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की मौत हो गई थी.
वहीं अब जानकारी मिल रही है कि योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
अचानक तबीयत खराब होने के बाद हुआ कोरोना टेस्ट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार कल स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की तबीयत अचानक खराब हो गई थी.
जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
जबकि आज उनके परिवार और नजदीकी लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
कुल आठ मंत्री हो चुके हैं कोरोना का शिकार 2 की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच अबतक कुल आठ मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
जिसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप, ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह,
धरम सिंह सैनी, उपेंद्र तिवारी के साथ ही साथ कमल रानी और चेतन चौहान का नाम शामिल है.
जिसमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की कोरोना की वजह से मौत हो गई है.
देश में बढ़ा कोरोना का कहर
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर मंगवार को जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 55,079 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
जबकि इस दौरान 876 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 लाख के पार पहुंच गई है.
वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 51 हजार के पार पहुंच गई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/home-minister-amit-shah-admitted-to-aiims-having-trouble-breathing-after-mild-fever/