Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बेरोजगारों को लेकर एक्शन में योगी सरकार, तीन महीने में भर्ती शुरु करने का आदेश

बेरोजगारों को लेकर एक्शन में योगी सरकार, तीन महीने में भर्ती शुरु करने का आदेश

0
1093
  • बेरोजगारों को लेकर एक्शन में योगी सरकार
  • तीन महीने में भर्ती और 6 महीने में अप्वाइंटमेंट लेटर देने का आदेश
  • खाली हुए पदों की सीएम योगी ने मांगा ब्योरा
  • उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस कर रही है हमला

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया. कल पूरा दिन सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्रेंड करता था.

कोरोना संकटकाल में जहां एक तरफ लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

योगी सरकार ने सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी है.

अधिकारियों के संग बैठक कर दिया आदेश

मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर सरकारी पदों के लिए जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से प्रक्रिया को पूरी पारदर्शी बनाने का भी आदेश दिया है.

उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया को पूरी कर ली जाए और अगले 6 महीने के बीच उम्मीदवारों को अप्वाइंटमेंट लेटर जारी कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का तंज, संविदा को बताया बंधुआ मजदूरी

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि सीएम योगी ने लोकभवन में अधिकारियों के साथ बैठक सभी विभागों में खाली हुए पदों का ब्योरा मांगा.

उन्होंने कहा कि सीएम योगी जल्द ही सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों के प्रमुखों के सात बैठक करेंगे.

कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे पर बोला था हमला

कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. सरकारी नौकरी के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए प्रियंका ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है.

प्रियंका गांधी ने संविदा को बंधुआ मजदूरी बताते हुए कहा कि पांच साल अपमान वाली नौकरी करने के बावजूद भी 30 से 35 साल की उम्र से पहले नौकरी नहीं मिलेगी. लेकिन अब राज्य का नौजवान समझ गया है.

प्रियंका ने ट्वीट कर बोला हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा “वाह री सरकार…पहले तो नौकरी ही नहीं दोगे. जिसको मिलेगी उसको 30-35 से पहले नहीं मिलेगी.

फिर उस पर 5 साल अपमान वाली संविदा की बंधुआ मजदूरीऔर अब कई जगहों पर 50 वर्ष पर ही रिटायर की योजना. युवा सब समझ चुका है.

अपना हक मांगने वो सड़कों पर उतर चुका है. #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/russia-corona-vaccine-news/