देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में इन दिनों एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15 लाख के पार पहुंच गई.
इतना ही नहीं दूसरे दिन कोरोना के दैनिक मामले 2 लाख से ज्यादा दर्ज हुए हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी के बीच एक बार फिर लॉकडाउन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है. Uttar Pradesh Weekend Lockdown
उत्तर प्रदेश में लगेगा वीकेंड लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राज्य के सभी शहरी और ग्रामीण इलाके रविवार को बंद रखा जाएगा.
इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को अनुमति दी जाएगी. Uttar Pradesh Weekend Lockdown
कोविड प्रबंधन के सिलसिले में आज सीएम ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ के सदस्यों साथ समीक्षा बैठक करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया.
कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से करवाया जाएगा पालन
कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना दिशानिर्देशों को सख्ती से पालन करवाने के लिए सख्त रवैया अपनाया है.
इस फैसले के तहत अगर कोई पहली बार मास्क नहीं पहने पकड़ा जाता है तो उससे एक हजार का जुर्माना वसूला जाएगा. Uttar Pradesh Weekend Lockdown
अगर उसी को दूसरी बार बिना मास्क पकड़ा जाएगा तो जुर्माना को सीधा बढ़कर 10 गुना कर दिया जाएगा. यानी अब जुर्माना की रकम बढ़ाकर 10 हजार कर दी गई है.
बंद वाले दिन चलेगा स्वच्छता अभियान Uttar Pradesh Weekend Lockdown
नए फरमान के मुताबिक रविवार को पूरा दिन व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा. इस अवधि में केवल स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और आपातकालीन सेवाओं ही संचालित होंगी.
इस संबंध में आवश्यक जागरूकता कार्य भी किए जाएं. Uttar Pradesh Weekend Lockdown
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-49/