Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पूरे उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद फैसला

पूरे उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद फैसला

0
400

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

कोरोना पर काबू पाने के लिए पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. आदेश के अनुसार राज्य में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. Uttar Pradesh Weekend Lockdown

वीकेंड लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी.

पूरे UP में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान

वीकेंड लॉकडाउन की जानकारी देते हुए प्रदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश के. अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहांत लॉकडाउन लागू किया जाएगा. Uttar Pradesh Weekend Lockdown

लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से लागू होगा और सोमवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा.

इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को ही छूट रहेगी. सभी जिलों में रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा.

नाइट कर्फ्यू का भी विस्तार

अवनीश के अवस्थी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. उन जिलो में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. Uttar Pradesh Weekend Lockdown

इसके राज्य सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी. इस दौरान लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

बाहर वही लोग लॉकडाउन के दौरान निकल पाएंगे जो सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े होंगे. Uttar Pradesh Weekend Lockdown

वीकेंड लॉकडाउन का फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा “इस वैश्विक महामारी के विरुद्ध संयम एवं धैर्य हमारा सबसे बड़ा हथियार है.

रात्रि 08 बजे से प्रातः 07 बजे तक प्रदेशव्यापी ‘कोरोना कर्फ्यू’ प्रभावी है. Uttar Pradesh Weekend Lockdown

इसे सफल बनाने में प्रत्येक प्रदेशवासी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे. बहुत आवश्यकता हो, तभी घर से बाहर निकलें.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-lockdown-supreme-court-stop/