Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तराखंड में पत्रकारों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन, सीएम तीरथ ने जारी किया आदेश

उत्तराखंड में पत्रकारों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन, सीएम तीरथ ने जारी किया आदेश

0
352

Uttarakhand: देश में कोरोना वायरस का टीकाकरण जारी है. ऐसे में अब हर कोई अपनी बारी का इंतजार कर रहा है. इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. सीएम तीरथ ने ऐलान किया है कि अब देवभूमि उत्तराखंड में पत्रकारों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. Uttarakhand

तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि पत्रकारों ने भी बाकी कोरोना वॉरियर्स की तरह कोरोना काल में काम किया है. यही कारण है कि उन्हें भी मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ ऐलान नहीं है, बल्कि इसको लेकर आदेश जारी भी हो गया है. Uttarakhand

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद से तीरथ सिंह रावत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में उन्होंने फटी जींस पहनने वाली महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से उनके उस बयान को लेकर लगातार आलोचना हो रही है. Uttarakhand

पंजाब में पत्रकारों को लगेगी वैक्सीन

उधर देश के कई राज्यों में पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन देने की वकालत हो रही है. पिछले महीने दक्षिण राज्य तमिलनाडु ने पत्रकारों को टीकाकरण अभियान में शामिल करने का फैसला किया था. वहीं पंजाब भी इस जमात में शामिल हो चुका है. Uttarakhand

लुधियाना जिला प्रशासन ने सभी न्यायाधीशों, वकीलों, शिक्षकों और पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगाने का आदेश जारी किया है. जिनको कोरोना वैक्सीन लगेगी उनमें, बैंकों, गैर-सरकारी संगठनों, सहकारी समितियों और खाद्य अनाज समितियों के कर्मचारी भी शामिल होंगे. Uttarakhand

लुधियाना जिला प्रशासन ने ये कदम ऐसे समय उठाया है, जब देश में 60 और 45 से ज्यादा उम्र और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें