Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत के आंकड़ों को किया पार, कांग्रेस दे रही कड़ी टक्कर

उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत के आंकड़ों को किया पार, कांग्रेस दे रही कड़ी टक्कर

0
520

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी. 5 राज्यों के साथ यहां भी आज सुबह से मगणतना शुरू है. शुरूआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. अगले कुछ ही घंटों में ये साफ हो जाएगा कि पहाड़ी राज्य में कौन नई सरकार बनाने जा रहा है. उत्तराखंड में इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.

चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी 44 सीट से आगे चल रही है और कांग्रेस 22 सीट से आगे है.

शुरुआती रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार करने पर केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह परिणाम उम्मीद के मुताबिक है. उत्तराखंड के लोगों को हमारा काम दिखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुष्कर सींह धामी जी और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर काम किया है. मैं जनता और कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि एक बार मैंने 48 सीटों पर जीत की बात कही थी कुछ उसके आसपास ही सीटें आएंगी. हमें किसी भी तहर की चिंता नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/goa-bjp-congress-close-fight/