Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के CM की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में किया गया शिफ्ट

कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के CM की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में किया गया शिफ्ट

0
462

कोरोना की चपेट में आने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के लिए रेफर किया गया है. Uttarakhand CM AIIMS Shift

रविवार देर शाम को तबीयत खराब होने की वजह से उनको देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना की चपेट में आने के बाद उनको होम आइसोलेशन में रखा गया था.

लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सीएम के फेफड़े में दिखा हल्का संक्रमण Uttarakhand CM AIIMS Shift

देहरादून के दून अस्पताल के फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी का स्वास्थ्य सामान्य है. लेकिन सीटी स्कैन के बाद पता चला कि उनके फेफड़े में हल्का संक्रमण है.

इसलिए एम्स के डॉक्टरों की सलाह के बाद एहतियातन उन्हें दिल्ली के लिए रेफर किया गया है, जहां उनकी सभी जांच की जाएगी.

18 दिसंबर को कोरोना की चपेट में आ गए थे सीएम

गौरतलब है कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद वह होम आइसोलेशन हो गए थे. Uttarakhand CM AIIMS Shift

सीएम के डाक्टर डा. एनएस बिष्ट, कोरोना नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल, मेडिसन एचओडी डा. नारायणजीत सिंह की टीम सीएम का उपचार कर रही थी.

लेकिन उनके स्वास्थ में सुधार नहीं होने की वजह से उनको इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

भारत में कोरोना की स्थिति Uttarakhand CM AIIMS Shift

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कारोना के 20,021 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 279 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

आज दर्ज हुए नए मामलों के बाद देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 2 लाख 7 हजार 871 हो गई है. इनमें से अब तक एक लाख 47 हजार 901 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-foreign-tour/