Gujarat Exclusive > राजनीति > उत्तराखंडः अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, अजय कोठियाल होंगे आप के सीएम उम्मीदवार

उत्तराखंडः अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, अजय कोठियाल होंगे आप के सीएम उम्मीदवार

0
830

अगले साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वहां-वहां आम आदमी पार्टी सियासी जमीन तलाश करने की पूरी कोशिश कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. उत्तराखंड पहुंचे केजरीवाल ने चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए पहला दांव चल दिया है. उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीएम फेस के रूप में कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान किया. Uttarakhand CM Candidate Announcement

उत्तराखंड में अजय कोठियाल होंगे आप के सीएम कैंडिडेट Uttarakhand CM Candidate Announcement

आज दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड पहुंचे. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि हमने सर्वे करवाया था कि किसे सीएम का उम्मीदवार बनाया जाए. ज्यादातर लोगों ने अजय कोठियाल के नाम पर मुहर लगाई है. इसलिए अजय कोठियाल को आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है. ये वो शख्स हैं जिन्होंने फौज में रहकर देश सेवा की. जान की बाज़ी लगाकर पाकिस्तान और आतंकवादियों का सामना किया. उत्तराखंड के लोगों को ऐसे देशभक्त की ज़रूरत है. Uttarakhand CM Candidate Announcement

उत्तराखंड दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनेगी

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आने कहा कि उत्तराखंड को दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे. ठीक व्यवस्था की जाए तो जितने लोग आते हैं उससे 10 गुना अधिक लोग दर्शन करने आएंगे. इससे लोगों को रोज़गार मिलेगा. दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी, उत्तराखंड दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी होगी. Uttarakhand CM Candidate Announcement

दिल्ली विधानसभा 2020 में आम आदमी पार्टी प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब धीरे-धीरे अन्य राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने के मकसद को लेकर अपने पांव पसारने में लगी है. दिल्ली में मजबूत पकड़ बनाने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी उत्तराखंड में होने वाली आगमी विधानसभा की तमाम सीटों पर चुनाव लड़ेगी. Uttarakhand CM Candidate Announcement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-tokyo-paralympic-players-talks/