Gujarat Exclusive > राजनीति > उत्तराखंड के सीएम जल्द दे सकते हैं इस्तीफा, राज्यपाल से मिलने का मांगा समय

उत्तराखंड के सीएम जल्द दे सकते हैं इस्तीफा, राज्यपाल से मिलने का मांगा समय

0
336

संवैधानिक बाध्यता की वजह से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम तीरथ सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली डेरा जमाए हुए रावत से भाजपा आलाकमान ने संवैधानिक दिक्क्तों का हवाला देकर इस्तीफा देने के लिए कहा है. दरअसल उनको अपने पद पर बने रहने के लिए 10 सितम्बर तक उनका विधानसभा सदस्य निर्वाचित होना था. लेकिन कोरोना की वजह से उपचुनाव नहीं हो रहे हैं. Uttarakhand CM resignation offer

उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत जल्द देंगे इस्तीफा

गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद की कमान दी गई थी. त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुछ विधायकों की नाराजगी के बाद सीएम के पद से हटा दिया गया था. तीरथ सिंह रावत ने इसी साल मार्च में उत्‍तराखंड का मुख्‍यमंत्री पद संभाला था. मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के छह महीने के अंदर यानी 10 सितंबर तक उनका विधायक बनना ज़रूरी है. लेकिन कोरोना की वजह से फ़िलहाल उपचुनाव पर चुनाव आयोग ने रोक लगा रखा है. Uttarakhand CM resignation offer

बीजेपी आलाकमान ने लिया फैसला Uttarakhand CM resignation offer

दिल्ली में बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उत्‍तराखंड में उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उप चुनाव, चुनाव आयोग का विषय है. आयोग जो भी फैसला करेगा वह स्वीकार है. तीरथ सिंह रावत ने आगे कहा कि चुनाव को लेकर बातचीत हुई कि कैसी तैयारियां हैं, क्या करना है. विपक्ष जनता के सामने कहीं है नहीं. केंद्र जो तय करेगा और जो रणनीति हमारे सामने रखेगा उस रणनीति को लेकर हम आगे बढ़ेंगे, काम करेंगे. Uttarakhand CM resignation offer

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलना हुआ और आगामी चुनाव को लेकर बातचीत हुई है. हमें किस तरह विकास करना है और केंद्र की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए बहुत सारे काम हम लोग किए हैं, उनको जनता तक ले जाने की बात हुई. Uttarakhand CM resignation offer

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bengal-assembly-bjp-mla-ruckus/