Gujarat Exclusive > राजनीति > उत्तराखंड चुनाव: जेपी नड्डा ने कहा- करप्शन और कमीशन कांग्रेस की पर्यायवाची बन गई

उत्तराखंड चुनाव: जेपी नड्डा ने कहा- करप्शन और कमीशन कांग्रेस की पर्यायवाची बन गई

0
88

नई दिल्ली: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को कोरोना दिशानिर्देश के अनुसार मतदान किया जाएगा. 10 मार्च को पांचों राज्यों के वोटों की गिनती की जाएगी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. सियासी दल से जुड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उत्तराखंड के केदारनाथ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर वार करते हुए कहा कि करप्शन और कमीशन कांग्रेस के पर्यायवाची हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के केदारनाथ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के बजट में 60 लाख नौकरियां एक साल में दी जाएंगी. एक साल के अंदर 25 हज़ार कि.मी. लंबी सड़कें बनेंगी, जिस पर 20 हज़ार करोड़ रुपए खर्च होंगे. हमारे फौजी भाई 3-4 दिन में सरहद पर पहुंचते थे. मोदी जी ने 2014 से लेकर अभी तक बॉर्डर पर 14,000 कि.मी. सड़क बनाई है, जो ऑल वेदर सड़क है. चीन के बॉर्डर से लेकर पाकिस्तान के बॉर्डर तक हमारा फौजी एक दिन में पहुंचने की ताकत रखता है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि देश के एक पूर्व कांग्रेसी रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने पार्लियामेंट में कहा कि मैं कबूल करता हूं कि हम ध्यान नहीं दे पाए, चीन ने अपने स्थान पर अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर और अच्छी सड़कें बना ली हैं, लेकिन हम नहीं बना पाए. आप ही बताइए देश को कहां ले जा रहे थे ये लोग.

नड्डा ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जब यहां त्रासदी हुई थी, तो उसमें भी कांग्रेस के लोगों ने मलाई खायी थी और सब कुछ ऐसे ही उजड़ा हुआ छोड़ दिया था. इसको ठीक ढंग से फिर से स्थापित करने का काम मोदी जी ने किया है. विकास की एक नई कहानी लिखी गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nitin-gadkari-praises-cm-yogi/