Gujarat Exclusive > राजनीति > उत्तराखंड के वोटरों के लिए केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

उत्तराखंड के वोटरों के लिए केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

0
495

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को कोरोना दिशानिर्देश के अनुसार मतदान किया जाएगा. 10 मार्च को पांचों राज्यों के वोटों की गिनती की जाएगी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. सियासी दल से जुड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर वार किया.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मैंने दिल्ली की जनता से कहा है कि अगर में 2025 तक यमुना को साफ नहीं कर पाऊं तो मुझे वोट मत देना, इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया जाएगा.

हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज उत्तराखंड के अंदर सबसे बड़ी समस्या बेरोज़गारी की है. जब तक किसी बेरोज़गार को नौकरी नहीं मिलती है उसके लिए 5,000 रुपए का बेरोज़गारी भत्ता होगा. 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के खाते में हर महीने 1,000 रुपए डाले जाएंगे.

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में 10 साल कांग्रेस और 11 साल भाजपा ने राज किया. इतने सालों में भ्रष्टाचार को छोड़कर उत्तराखंड के लोगों ने कुछ नहीं देखा. उत्तराखंड की दुर्दशा के लिए ये दोनों पार्टियां ज़िम्मेदार है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pakistan-pm-lata-mangeshkar-sad-demise/