Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चुनावी रैलियों में फिल्म पुष्षा की एंट्री, राजनाथ ने कहा अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी

चुनावी रैलियों में फिल्म पुष्षा की एंट्री, राजनाथ ने कहा अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी

0
295

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. सत्ताधारी पार्टी सत्ता में वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. लगातार भाजपा नेता चुनावी यात्रा कर रहे हैं. इस बीच उत्तराखंड के गंगोलिहाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फिल्म पुष्पा के डायलॉग को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जोड़ते हुए अलग अंदाज में पेश करते हुए नजर आए.

उत्तराखंड के गंगोलिहाट में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे CM का नाम पुष्कर है, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी. हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा.

इसके अलावा कांग्रेस पर हमला बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है. उनके घर में ही आग लगी हुई है. मैं कांग्रेस के संबंध में कहना चाहूंगा कि ना इनकी कोई नीति है, ना इनकी कोई नियत और ना इनका विकास करने में कोई विश्वास है. कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटा है. हम उत्तराखंड को और नहीं झुकने देंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajya-sabha-pm-modi-congress-attack/