Gujarat Exclusive > राजनीति > उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कोरोना से संक्रमित, खतरे में कई मंत्री

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कोरोना से संक्रमित, खतरे में कई मंत्री

0
1332

देश में जारी कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले शनिवार को उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री अमृता रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं जिन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है.

अमृता पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. सतपाल महाराज और उनका परिवार घर में क्वारेंटाइन में रह रहा है. मंत्री की पत्नी के कोविड-19 से पीड़ित होने से हड़कंप मच गया क्योंकि सतपाल महाराज ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया था और इस दौरान अधिकारियों के साथ भी बैठकें करते रहे. ऐसे में अब पूरे उत्तराखंड सरकार पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है.

शुक्रवार को हुई त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट की बैठक में सतपाल महाराज शामिल हुए थे. अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ऐसा लग रहा है कि पूरे कैबिनेट को ही क्वारंटीन होना होगा. सतपाल महाराज वैसे कोरोना से बचने के लिए हर तरह की सावधानियां बरतते रहे हैं. जब उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला आया था तो सतपाल महाराज ही एक मात्र मंत्री थे जो कैबिनेट में मास्क लगाकर पहुंचे थे.

खबरों के मुताबिक कुछ दिनों पहले दिल्ली से कुछ लोग मंत्री के घर आए थे. इसके बाद मंत्री के सर्कुलर रोड स्थित निजी आवास के एक गेट पर जिला प्रशासन ने क्वारेंटाइन होम का नोटिस लगाकर कैबिनेट मंत्री के आवास का वह हिस्सा सील कर दिया था.

मालूम हो कि उत्तराखंड़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को 33 मरीज सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 749 हो गई है. वहीं अब तक 102 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि राज्य में पांच लोग अपनी जान कोरोना के कारण गंवा चुके हैं.