Gujarat Exclusive > राजनीति > उत्तराखंड के CM का इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में आज नए नेता का होगा चुनाव

उत्तराखंड के CM का इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में आज नए नेता का होगा चुनाव

0
679

तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से कल देर रात इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया. आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए विधायक दल का नेता चुना जाएगा. संवैधानिक बाध्यता की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है. दरअसल उनको अपने पद पर बने रहने के लिए 10 सितम्बर तक उनका विधानसभा सदस्य निर्वाचित होना था. लेकिन कोरोना की वजह से उपचुनाव नहीं हो रहे हैं. Uttarakhand new CM announcement

नए सीएम के नाम का आज होगा ऐलान Uttarakhand new CM announcement

भाजपा नेता मदन कौशिक ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि पर्यवेक्षक और प्रभारी सुबह करीब साढ़े दस बजे देहरादून पहुंचेंगे. उसके बाद हम दोपहर 3 बजे विधानसभा की बैठक में नेता (सीएम) का चुनाव करेंगे. फिर हम सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलेंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि संभावना यही है कि सीएम विधायकों में से एक हो. Uttarakhand new CM announcement

कल शाम को तीरथ सिंह ने दिया था इस्तीफा

बीते कुछ दिनों से तीरथ सिंह रावत दिल्ली डेरा जमाए हुए थे. भाजपा आलाकमान ने संवैधानिक दिक्क्तों का हवाला देकर इस्तीफा देने के लिए कहा था. मिल रही जानकारी के अनुसार उन्होंने शुक्रवार शाम को ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंप दिया था. उसके बाद देर रात को उन्होंने औपचारिक तौर पर राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया. Uttarakhand new CM announcement

गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद की कमान दी गई थी. त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुछ विधायकों की नाराजगी के बाद सीएम के पद से हटा दिया गया था. तीरथ सिंह रावत ने इसी साल मार्च में उत्‍तराखंड का मुख्‍यमंत्री पद संभाला था. मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के छह महीने के अंदर यानी 10 सितंबर तक उनका विधायक बनना ज़रूरी था. मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम की कुर्सी संभालने के बाद तीरथ सिंह के बयानों से पार्टी के नेता और लोगों में नाराजगी दिख रही थी इसलिए पार्टी ने उनको हटाने का फैसला किया है. Uttarakhand new CM announcement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-111/