Gujarat Exclusive > राजनीति > उत्तराखंड के श्रीनगर में पीएम मोदी ने रैली को किया संबोधित, कांग्रेस पर कसा तंज

उत्तराखंड के श्रीनगर में पीएम मोदी ने रैली को किया संबोधित, कांग्रेस पर कसा तंज

0
134

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है. जिन पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने वाला है वहां पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. उत्तराखंड में जहां एक तरफ आज राहुल गांधी भी रैली को संबोधित करते सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं उत्तराखंड चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी प्रचार में उतर गए हैं. उत्तराखंड के श्रीनगर में पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया.

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग उत्तराखंड के लोगों से भड़के हुए हैं. सत्ता तक पहुंचने के लिए ये देवभूमि की संस्कृति और पहचान को मिटाने की साजिश कर रहे हैं. ये लोग तुष्टीकरण, वोट बैंक वाला फॉर्मूला आजमा रहे हैं. ये देवभूमि के लिए किस तरह की यूनिवर्सिटी का समर्थन कर रहे हैं, आप देख रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की एक ही पहचान है, सत्ता आती है तो इनका भ्रष्टाचार बेलगाम हो जाता है और सत्ता जाती है तो पूरी ताकत षड्यंत्रों में लगा देते हैं और बौखला जाते हैं. पिछले दस सालों से लोकसभा में उत्तराखंड के लोग इन्हें शून्य दे रहे हैं. विधानसभा में 5 साल से ये सत्ता से बाहर हैं.

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब ये सत्ता में थे, तब इनको कभी चार धाम की याद नहीं आई. जिन्हें यहां आस्था ही नहीं, उन्हें भी अब चार धाम की याद आ रही है क्योंकि उन्हें ये कुर्सी हासिल करने का रास्ता लग रहा है. जबकि भाजपा के लिए चारधाम और देवभूमि का विकास आस्था, संस्कृति और जनसेवा का विषय है.

उत्तराखंड के श्रीनगर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने प्रचार में जनरल बिपिन रावत जी के कट आउट लगाकर, उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है. कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा. उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते कि सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-great-khali-joins-bjp/