उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को कोरोना दिशानिर्देश के अनुसार मतदान किया जाएगा. 10 मार्च को पांचों राज्यों के वोटों की गिनती की जाएगी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. उत्तराखंड उधम सिंह नगर में किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर वार किया.
किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह का समय ‘गोल्डन पीरियड’ क्यों था. वह गोल्डन पीरियड इसलिए था क्योंकि उस समय किसानों और सरकार के बीच साझेदारी थी. उस समय सरकार के दरवाज़े आपके लिए खुला करते थे, वह बंद नहीं थे.
शनिवार को ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में नई मंडी समिति परिसर में आयोजित उत्तराखंडी स्वाभिमान किसान संवाद में राहुल गांधी ने कहा कि उस समय भारत में प्रधानमंत्री था और आज के भारत में राजा है, प्रधानमंत्री सुनता है, उनके दरवाज़े किसान, मज़दूर, छोटे व्यापारियों के खुले थे. राहुल ने आगे कहा कि आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं राजा हूं. राजा मज़दूर, किसान से बात नहीं करता. राजा ना सुनेगा ना बात करेगा. राजा सिर्फ़ निर्णय लेगा.
राहुल गांधी ने इस मौके पर एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर दो हिंदुस्तान बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की आजादी में लड़ाई किसान और मजदूरों ने लड़ी थी. इस लड़ाई में उद्योगपतियों ने हिस्सा नहीं लिया था. भाजपा के राज में दो हिंदुस्तान बन गए हैं, एक अमीरों का और एक गरीबों का और इसके बीच की खाई हर दिन बढ़ती जा रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-elections-rajnath-singh-sp-attack/