Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस ने टीकाकरण पर उठाया सवाल, राहुल ने कहा- सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही

कांग्रेस ने टीकाकरण पर उठाया सवाल, राहुल ने कहा- सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही

0
790

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. इस बीच संभावित तीसरी लहर की खतरा को लेकर टीकाकरण की गति को तेज कर दिया गया है. कोरोना की दूसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर टीकाकरण पर सवाल खड़ा किया है. राहुल के अलावा प्रियंका गांधी ने भी डेल्ट वेरिएंट को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. Vaccination Policy Congress Attack

टीकाकरण नीति पर राहुल ने उठाया सवाल Vaccination Policy Congress Attack

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में टीकाकरण नीति को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, हमारा देश सुरक्षित नहीं है. अफ़सोस, केंद्र सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही.” Vaccination Policy Congress Attack

प्रियंका गांधी ने भी बोला हमला Vaccination Policy Congress Attack

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा “डेल्टा+ वैरिएंट देश में दस्तक दे चुका है. अभी मात्र 3.6% जनसंख्या का पूर्ण वैक्सीनेशन हुआ है. लेकिन PM महोदय EM इवेंट मैनेजर की भूमिका अपनाए हुए हैं. खुद की पीठ थपथपाने के अगले ही दिन वैक्सीनेशन में 40% की गिरावट आ गई. Vaccination Policy Congress Attack
रिकॉर्ड वैक्सीन के प्रोपोगैंडा का फार्मूला..

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका ने वैक्सीनेशन का आकड़ा साझा करते हुए लिखा
मध्य प्रदेश
20 जून: 692 वैक्सीन लगी
21 जून: 16,91,967
22 जून: 4825

वैक्सीन जमा की, इवेंट के लिए एक दिन में लगा दी, फिर अगले दिन कम. दिसंबर तक सबको वैक्सीन देने के लिए देश में प्रतिदिन 80-90 लाख वैक्सीन लगानी होंगी. Vaccination Policy Congress Attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-rising-price-politics/