Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, आधार कार्ड अमान्य

अहमदाबाद: कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, आधार कार्ड अमान्य

0
1258

अहमदबाद: गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को प्रदेश में लगातार चौथे दिन एक हजार से कम नए मामले सामने आए.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 990 नए मामले सामने आए. Vaccine online registration

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना वैक्सीन के लिए नगर निगम ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

इस सिलसिले में अहमदाबाद नगर निगम की ओर से जानकारी दी गई कि जो लोग कोरोना वैक्सीन सर्वे में हिस्सा नहीं ले पाए हैं. ऐसे लोग वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

इसके लिए कोई भी नागरिक अपना चुनाव कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड फोटो आईडी को साथ रखना होगा. क्योंकि इस प्रक्रिया के लिए आधार कार्ड को वैध नहीं माना जाएगा.

इस तरीके से किया जा सकता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Vaccine online registration

इसके अलावा, अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट www.ahmedabadcity.gov.in खोल कर क्विक लिंक सेक्शन में जाएं और कोविड -19 टीकाकरण पंजीकरण को लेकर दिए गए लिंक(https://forms.gle/dkFZZFWtad2gu39u8)पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करा सकेंगे. यह प्रक्रिया केवल उन नागरिकों को करना है जिन्होंने सर्वे में हिस्सा नहीं लिया था. Vaccine online registration

इतना ही नहीं, एएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वह अपने इलाके में रहने वाले 50 साल से ज्यादा, डायबीटीज, किडनी जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित नागरिकों का अगर रजिस्ट्रेशन बाकी रह गया है.

वह ऐसे लोगों का नजदीकी शहरी स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकृत कराएं. ताकि ऐसे लोगों का नाम वैक्सीन के लिए तैयारी की जाने वाली लिस्ट में शामिल किया जा सके. Vaccine online registration

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujrat-high-court-3/