वडोदरा: गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के चार प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू सहित कई प्रतिबंधों को लगा दिया गया है. Vadodara 27 income tax employees corona infected
बावजूद इसके दैनिक मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. वडोदरा में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच इनकम टैक्स कार्यालय में कोरोना कोरोना का विस्फोट हुआ है.
कार्यालय में कार्यरत 27 कर्मचारी एक ही समय में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. Vadodara 27 income tax employees corona infected
इनकम टैक्स कार्यालय के 27 कर्मचारी संक्रमित Vadodara 27 income tax employees corona infected
मिल रही जानकारी के अनुसार वडोदरा इनकम टैक्स कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात ज्वाइंट कमिश्नर सबसे पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे.
जिसके बाद कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी भी एक-एक करके संक्रमित होने लगे थे. Vadodara 27 income tax employees corona infected
जिसमें चीफ कमिश्नर रणविजय सिंह, संयुक्त आयुक्त टकवानी सहित विभिन्न विभागों में काम करने वाले 27 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.
कार्यालय को किया गया बंद Vadodara 27 income tax employees corona infected
वडोदरा इनकम टैक्स कार्यालय में काम करने वाले 27 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आयकर कार्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
सेनेटाइजिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्यालय को फिर से खोल दिया जाएगा.
वडोदरा शहर और जिले में कोरोना के कुल 26,441 मामले सामने आए हैं. वडोदरा में कोरोना के कारण अब तक कुल 246 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
जबकि 25,420 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. फिलहाल वडोदरा में 775 सक्रिय मामले हैं. Vadodara 27 income tax employees corona infected
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-test-pandal-panipuri-business-closed/