Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा के मकरपुरा GIDC में मौजूद अगरबत्ती की कंपनी में लगी भीषण आग

वडोदरा के मकरपुरा GIDC में मौजूद अगरबत्ती की कंपनी में लगी भीषण आग

0
1085

वडोदरा: शहर के मकरपुरा जीआईडीसी में मौजूद एक अगरबत्ती निर्माण कंपनी में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. Vadodara Agarbatti Company Fire

श्रीजी अगरबत्ती कंपनी में अचानक लगने वाली आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए मेजर कॉल घोषित किया है.

घटनास्थल पर तैनात फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

फायर ब्रिगेड ने जारी की मेजर कॉल Vadodara Agarbatti Company Fire

मिल रही जानकारी के अनुसार वडोदरा के मकरपुरा जीआईडीसी क्षेत्र में दो मंजिला श्रीजी अगरबत्ती कंपनी स्थित है. Vadodara Agarbatti Company Fire

आज तड़के सुबह 4:00 बजे कंपनी की पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई जिसमें रखी अगरबत्ती की भारी मात्रा जलकर राख हो गई. अगरबत्ती कंपनी में लगने वाली आग धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया था.

आग पर काबू पाने की कोशिश जारी Vadodara Agarbatti Company Fire

आग लगने की सूचना मिलने पर 15 से अधिक दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंच गया है. आग को फैलने से रोकने के लिए आसपास के शेड के बिजली कनेक्शन को काट दिया गया है.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. Vadodara Agarbatti Company Fire

अगरबत्ती कंपनी में आग कैसे लगी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

कंपनी में रखा कच्चा माल जलकर खाक हो गया. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. Vadodara Agarbatti Company Fire

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-jalaram-bapa-temple-closed/