Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना काल में बंद हुई वडोदरा-अहमदाबाद मेमू समेत 18 यात्री ट्रेनें फिर से शुरू

कोरोना काल में बंद हुई वडोदरा-अहमदाबाद मेमू समेत 18 यात्री ट्रेनें फिर से शुरू

0
325

अहमदाबाद: पश्चिम रेलवे द्वारा वडोदरा मंडल की उन 18 यात्री ट्रेनों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है, जिन्हें कोरोना काल में बंद कर दिया गया था. इसमें वडोदरा और अहमदाबाद के बीच चलने वाली मेमू भी शामिल है, यात्रियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है. अगली सूचना तक यह ट्रेन सामान्य रूप से चलेगी. वडोदरा मंडल की ओर से शुरू की गई 18 यात्री ट्रेनों में से एक वडोदरा-अहमदाबाद (मेमू स्पेशल) 5 अगस्त से सुबह 7:15 बजे वडोदरा से रवाना होगी. जो 10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी यह ट्रेन रास्ते में हर स्टेशन पर रुकेगी.

2 अगस्त से आनंद-वडोदरा (मेमू स्पेशल) आनंद से 4-20 बजे प्रस्थान करेगी और 5-45 बजे वडोदरा पहुंचेगी. इसके अलावा 3 अगस्त से (वडोदरा-अहमदाबाद) वडोदरा से रात 8-20 बजे प्रस्थान करेगी जो दोपहर 12:05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. अहमदाबाद-वडोदरा (मेमू स्पेशल) 06 अगस्त को अहमदाबाद से 8-05 बजे प्रस्थान करेगी और 11-15 बजे वडोदरा पहुंचेगी. 17 अगस्त से अहमदाबाद-आनंद अहमदाबाद से रात 11-45 बजे प्रस्थान करेंगे और दोपहर 1-25 बजे आनंद पहुंचेंगी.

8 अगस्त से वडोदरा-गोधरा (मेमू) वडोदरा से 8-20 बजे प्रस्थान करेगी और 10-10 बजे गोधरा पहुंचेगी. 7 अगस्त से गोधरा-वडोदरा (मेमू) सुबह 6-05 बजे गोधरा से रवाना होगी और सुबह 7-40 बजे वडोदरा पहुंचेगी. इसके अलावा 30 जुलाई से गोधरा-आनंद (मेमू) शाम 4-10 बजे गोधरा से रवाना होगी और शाम 6-30 बजे आणंद पहुंचेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lok-sabha-rajya-sabha-proceedings-adjourned-2/