Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा: कोरोना पॉजिटिव सीएम के संपर्क में आए 44 बीजेपी उम्मीदवारों में संक्रमण का डर

वडोदरा: कोरोना पॉजिटिव सीएम के संपर्क में आए 44 बीजेपी उम्मीदवारों में संक्रमण का डर

0
778

वडोदरा: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रचार गति पकड़ रहा है. मुख्यमंत्री विजय रूपानी भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में वडोदरा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

इसी दौरान वह चक्कर खाकर मंच पर गिर गए थे. सीएम की मेडिकल जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. Vadodara BJP candidate Corona Fear

जिसके बाद सीएम रुपाणी की तीन बैठकों में मंच पर मौजूद सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों सहित 11 वार्डों के 44 उम्मीदवारों में संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है.

ऐसे में कांग्रेस ने मांग की है कि इन तीन बैठकों में शामिल नेताओं का कोरोना टेस्ट करवाया जाए.

कांग्रेस की मांग भाजपा नेताओं का हो कोरोना टेस्ट

हालांकि, वडोदरा शहर भाजपा अध्यक्ष विजय शाह ने कहा कि कार्यकर्ताओं और नेताओं को कोरोना परीक्षण की जरूरत नहीं. Vadodara BJP candidate Corona Fear

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने सीएम की सभाओं के दौरान मास्क पहने थे और उन सभी ने कोरोना दिशानिर्देशों का पालन भी किया था.

शहर अध्यक्ष विजय शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनाव अभियान जारी रखने की अपील की.

शहर अध्यक्ष का दावा मंच साझा करने वाले नेता कोरोना गाइडलाइन का किया पालन  Vadodara BJP candidate Corona Fear

गौरतलब है कि तरसाली, संगर चार रास्ता और निजामपुर की सभा में हजार की संख्या में कार्यकर्ता और 11 वार्डों के 44 उम्मीदवार मौजूद रहे थे.

इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव मुख्यमंत्री के साथ वडोदरा शहर की सांसद रंजनबेन भट्ट, शहर अध्यक्ष विजय शाह, विधायक और वार्ड के उम्मीदवार और पदाधिकारी मंच साझा किया था.

जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है. Vadodara BJP candidate Corona Fear

वडोदरा शहर के कांग्रेस नेता नरेंद्र रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपानी वडोदरा के निजामपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए बेहोश हो गए थे.

जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के संपर्क में आने वाले सभी नेताओं का परीक्षण किया जाए.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि  जरूरत पड़े तो उम्मीदवारों को होम आईसोलेशन में रखा जाए. Vadodara BJP candidate Corona Fear

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lion-seen-in-gujarat-amreli-residential-area/