Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा में हिंसक बना चुनावी प्रचार, आपस में भिड़े भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता

वडोदरा में हिंसक बना चुनावी प्रचार, आपस में भिड़े भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता

0
419

वडोदरा: वडोदरा नगर निगम चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. चुनावी प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से राजनीकित दल ज्यादा से ज्यादा वोटरों के बीच पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता वडोदरा में आपस में भिड़ गए और दोनों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई.

डभोई रोड पर एक रोड शो के दौरान दोनों रैलियां आमने-सामने आने पर टकराव की स्थिति पैदा हो गई. Vadodara BJP-Congress workers violence

आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता Vadodara BJP-Congress workers violence

वडोदरा के वार्ड नंबर 16 में, बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनावी प्रचार के आखिरी दिन रोड शो किया. इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए.

मतदाताओं को अपनी ओर आकृषित करने के लिए निकले कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए जिसके बाद माहौल गरमा गया. जिसके बाद देखते ही देखते दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार्यकर्ताओं को शांत किया. Vadodara BJP-Congress workers violence

बीजेपी ने चुनावी प्रचार को तेज किया

भारतीय जनता पार्टी ने वडोदरा में अपने चुनावी प्रचार के अभियान को तेज कर दिया है. वडोदरा में भाजपा द्वारा एक रोड शो आयोजित किया गया था. Vadodara BJP-Congress workers violence

सौरभ पटेल और दिलीप संघाणी सहित नेता वार्ड नंबर 10 को लेकर होने वाले चुनावी प्रचार में हिस्सा लिया. इस दौरान सौरभ पटेल ने जीत का विश्वास व्यक्त किया.

होर्डिंग्स पर हिंदी में लिखा है कि “गांधी, तुम्हारे आज के बंदर, सातव, चावड़ा- भारत के अंदर, खाये मदारी, नाचे बंदर” इस होर्डिंग्स में कांग्रेस नेताओं को बदनाम करते हुए शब्द लिखे गए है.

सभी जानते हैं कि राजीव सातव, अमित चावड़ा और भरत सोलंकी कौन हैं? मामला सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है.

मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की है.

फिलहाल पुलिस ने टेंपो और होर्डिंग्स को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. विवाद बढ़ने से पहले पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया है. Vadodara BJP-Congress workers violence

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-congress-controversial-poster/