Gujarat Exclusive > गुजरात > भाजपा के पूर्व पार्षद ने शराब पीने का अपनाया अनोखा तरीका, गोलगप्पा में रखकर किया सेवन

भाजपा के पूर्व पार्षद ने शराब पीने का अपनाया अनोखा तरीका, गोलगप्पा में रखकर किया सेवन

0
1032

वडोदरा: गुजरात में शराब पर प्रतिबंध होने के की वजह से शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. Vadodara BJP ex-councilor liquor party video

ऐसे में भाजपा के पूर्व नगरसेवक नितिन काछिया पटेल का जन्मदिन की पार्टी में शराब पीते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाजपा पूर्व पार्षद का वीडियो वायरल  Vadodara BJP ex-councilor liquor party video

मिल रही जानकारी के अनुसार, वडोदरा में रहने वाले भाजपा के पूर्व नगरसेवक नितिन पटेल केटरिंग का धंधा करते हैं. पटेल के यहां नौकरी करने वाला नारू भाई नामक एक आदमी का जन्मदिन था.

इसलिए वडोदरा के खंडेराव मार्केट के पीछे नितिन पटेल के केटरिंग गोदाम में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया था. नितिन पटेल के अलावा भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ केटरिंग में काम करने वाले लोग पार्टी में शामिल थे. Vadodara BJP ex-councilor liquor party video

इस पार्टी में शराब सेवन का अनोखा तरीका अपनाया गया. शराब को पानी पूरी में रखकर पी गई. इतना ही नहीं पी ले..पी ले..ओ मेरे राजा ..! ’गाने पर जमकर डांस भी किया.

वीडियो वायरल होने पर दी सफाई

पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शहर भाजपा ने नितिन पटेल से खुलासा मांगा है. Vadodara BJP ex-councilor liquor party video

जबकि पूर्व नगरसेवक नितिन पटेल ने अपने बचाव में कहा, “चूंकि यह मेरे सहायक का जन्मदिन था, इसलिए मैं वहां गया और केक काटने के बाद वहां से चला गया.”

मेरे जाने के बाद पार्टी में क्या हुआ? मुझे नहीं पता. वीडियो में दिखाई देने वाला व्यक्ति मैं नहीं हूं. यह मुझे बदनाम करने की साजिश है. Vadodara BJP ex-councilor liquor party video

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-dream-project-break/