Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा BJP विधायक ने पत्रकारों को दी धमकी, कहा- कड़वे सवाल पूछने पर ठुकवा दूंगा

वडोदरा BJP विधायक ने पत्रकारों को दी धमकी, कहा- कड़वे सवाल पूछने पर ठुकवा दूंगा

0
806

वडोदरा: वाघोडिया के भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों के कड़वे सवाल पर भड़क गए. भड़के भाजपा विधायक ने पत्रकारों को धमकी देते हुए कहा कि कड़वे सवाल मत पूछना नहीं तो किसी को बोलकर ठुकवा दूंगा. Vadodara BJP MLA media workers threatened

गौरतलब है कि वडोदरा नगर निगम चुनाव में मधु श्री वस्ताव के बेटे को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था. Vadodara BJP MLA media workers threatened

जिसके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय के रूप में अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई है. मधु श्रीवास्तव के बेटे दीपक श्रीवास्तव का फॉर्म रद्द होने की संभावना जताई जा रही है.

मीडियाकर्मियों के सवाल से भड़के भाजपा विधायक  Vadodara BJP MLA media workers threatened

मधु श्रीवास्तव से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि उनके बेटे के 3 बच्चे हैं. चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि किसी उम्मीदवार के दो से अधिक बच्चे हैं,

तो उसका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा. मधु श्रीवास्तव के बेटे दीपक को तीन बच्चे हैं इस सावल के आते ही मधु श्रीवास्तव भड़क गए और कहा, Vadodara BJP MLA media workers threatened

“कठिन सवाल मत पूछो, मैं किसी को बोलकर ठुकवा दूंगा.” उसके बाद श्रीवास्तव ने जोर देते हुए कहा, “मेरे बेटे के केवल दो बच्चे हैं.”

मधु श्रीवास्तव के बेटे के उम्मीदवारी से भाजपा नाराज Vadodara BJP MLA media workers threatened

गुजरात बीजेपी मधु श्रीवास्तव के बेटे की उम्मीदवारी पत्र पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया है. बीजेपी ने कहा, ” हमने तीन बच्चों के मामले को रिटर्निंग ऑफिसर के पास सबूत के तौर पर जमा किया है.

रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी मूल साक्ष्य और सबूतों को सत्यापित करने के लिए समय मांगा है.” Vadodara BJP MLA media workers threatened

मधु श्रीवास्तव ने कहा, “अगर दीपक निर्दीलय उम्मीदवार रूप में लड़ता है तो मैं प्रचार करूंगा.” मिल रही जानकारी के अनुसार भाजपा मधु श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.

सीआर पाटिल ने कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. Vadodara BJP MLA media workers threatened

विधायक मधु श्रीवास्तव के बेटे दीपक श्रीवास्तव को भाजपा ने नई गाइडलाइन की वजह से टिकट नहीं दिया गया था.

जिसके बाद वडोदरा से भाजपा के विधायक और उनके पुत्र ने खुलकर विद्रोह शुरू कर दिया है.

वार्ड नंबर 15 से आज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने समर्थकों के साथ उम्मीदवारी पत्र भरने पहुंचे दीपक ने भाजपा को हराने के लिए दहाड़ लगाई है.

वहीं मधु श्रीवास्तव ने दावा किया था कि वह पिछले दरवाजे से अपने बेटे को टिकट दिलवा देंगे. Vadodara BJP MLA media workers threatened

लेकिन पार्टी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दीपक ने निर्दलीय के रूप में लड़ने की घोषणा की है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-farmers-movement/