Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा BJP विधायक मधु श्रीवास्तव के बेटे की उम्मीदवारी फॉर्म रद्द

वडोदरा BJP विधायक मधु श्रीवास्तव के बेटे की उम्मीदवारी फॉर्म रद्द

0
532

वडोदरा: वाघोडिया के विधायक मधु श्रीवास्तव के बेटे दीपक श्रीवास्तव को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद वह पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई थी. Vadodara BJP MLA son form canceled

उन्होंने वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय के रूप में अपनी उम्मीदवारी दर्ज की थी. लेकिन अब उनकी उम्मीदवारी फॉर्म को रद्द कर दिया गया है.

भाजपा ने मधु श्रीवास्तव के बेटे की उम्मीदवारी फॉर्म पर आपत्ति जताई थी.

दीपक श्रीवास्तव के समर्थकों ने की तोड़फोड़

वडोदरा जिला पंचायत में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में दीपक श्रीवास्तव के के समर्थकों ने जमकर तोड़फोड़ की. Vadodara BJP MLA son form canceled

उनके खिलाफ दर्ज आपत्ति याचिका की सुनवाई के दौरान समर्थकों ने बर्बरता की. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का काफिला घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया.

पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी काम में बाधा डालने के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मधु श्रीवास्तव के बेटे के उम्मीदवारी से भाजपा नाराज Vadodara BJP MLA son form canceled

गुजरात बीजेपी मधु श्रीवास्तव के बेटे की उम्मीदवारी पत्र पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया है. बीजेपी ने कहा, ” हमने तीन बच्चों के मामले को रिटर्निंग ऑफिसर के पास सबूत के तौर पर जमा किया है.

रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी मूल साक्ष्य और सबूतों को सत्यापित करने के लिए समय मांगा है.”

मधु श्रीवास्तव ने कहा, “अगर दीपक निर्दीलय उम्मीदवार रूप में लड़ता है तो मैं प्रचार करूंगा.” मिल रही जानकारी के अनुसार भाजपा मधु श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.

सीआर पाटिल ने कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. Vadodara BJP MLA son form canceled

मधु श्रीवास्तव से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि उनके बेटे के 3 बच्चे हैं. चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि किसी उम्मीदवार के दो से अधिक बच्चे हैं, तो उसका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा.

मधु श्रीवास्तव के बेटे दीपक को तीन बच्चे हैं इस सावल के आते ही मधु श्रीवास्तव भड़क गए और कहा, “कठिन सवाल मत पूछो, मैं किसी को बोलकर ठुकवा दूंगा.”

उसके बाद श्रीवास्तव ने जोर देते हुए कहा, “मेरे बेटे के केवल दो बच्चे हैं.” Vadodara BJP MLA son form canceled

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-election-bjp-congress-candidate/