Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा में बवाल: BJP सांसद मतदान केंद्र में पार्टी का खेस पहनकर पहुंची, चुनाव अधिकारी ने बाहर निकाला

वडोदरा में बवाल: BJP सांसद मतदान केंद्र में पार्टी का खेस पहनकर पहुंची, चुनाव अधिकारी ने बाहर निकाला

0
535

वडोदरा: वडोदरा सहित राज्य के 6 नगर निगमों के लिए मतदान जारी है. वडोदरा में भाजपा सांसद रंजन भट्ट पार्टी का खेस पहनकर मतदान केंद्र में पहुंच गईं.Vadodara BJP MP election code of conduct violation

जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने उनको मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं भाजपा सांसद ने जिस खेस को पहन रखा था उसपर कलम का चिन्ह भी लगा था.

इतना ही नहीं वोट डालने पहुंची सांसद के पास चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र भी नहीं था. Vadodara BJP MP election code of conduct violation

विवाद बढ़ने के बाद भाजपा सांसद रंजना भट्ट ने अपना पहचान पत्र कर अपने पारिवारिक के साथ मताधिकार किया.

मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद वडोदरा की भाजपा सांसद ने कहा, “हमें मतदान करना चाहिए और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.”

चुनाव एजेंट ने आचार संहिता का उल्लंघन किया Vadodara BJP MP election code of conduct violation

वडोदरा में चुनाव एजेंट के द्वारा भी आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. वडोदरा के वार्ड नंबर 12 में मतदान केंद्र पर चुनाव एजेंट कमल के निशान का मास्क पहन कर बूथ पर आया था. Vadodara BJP MP election code of conduct violation

कोरोना महामारी के बीच गुजरात के 6 नगर निगम चुनावों के लिए मतदान आज सुबह से शुरू हो गया है. जबकि 81 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के चुनाव 28 फरवरी को चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए है.

इस चुनाव को अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और AIMIM ने चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवारों को उतारा है.

जिसकी वजह से गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव रोमांचक बन गया है. Vadodara BJP MP election code of conduct violation

विधानसभा का सेमीफाइनल Vadodara BJP MP election code of conduct violation

अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट, जूनागढ़, भावनगर नगर निगम की कुल 575 सीटों से 2276 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

इस चुनाव को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ ही साथ गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के लिए एक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है.

क्योंकि गुजरात में होने वाला स्थानीय निकाय चुनाव अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का मिजाज तय करेगा. Vadodara BJP MP election code of conduct violation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-voter-list-disturbances/