Gujarat Exclusive > गुजरात > राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर, वडोदरा कलेक्टर शालिनी अग्रवाल को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर, वडोदरा कलेक्टर शालिनी अग्रवाल को किया गया सम्मानित

0
345

वडोदरा की जिला चुनाव अधिकारी व जिला कलक्टर शालिनी अग्रवाल को गुजरात की श्रेष्ठ डीईओ और कलक्टर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आज गांधीनगर में में होने वाले राज्य स्तरीय 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने चुनाव प्रक्रिया में श्रेष्ठ काम करने वालीं अग्रवाल को सम्मानित किया.

वर्ष 2019 के संसदीय चुनावों में वडोदरा जिला ने 70 फीसदी के साथ गुजरात के सभी मेट्रोपोलिटन शहरों में सबसे ज्यादा मतदान रिकॉर्ड किया. मतदाता सूची की शुद्धता के साथ-साथ वोट देने के अधिकार को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने पर ज्यादा भार दिया गया.

शालिनी अग्रवाल के साथ-साथ चुनाव के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले अन्य अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ एस मुरली कृष्ण व अन्य उपस्थित थे. चुनाव आयोग की ओर से प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है.