वडोदरा: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान वडोदरा में बैनर के मुद्दे पर विवाद खड़ा हो गया है. बैनर विवाद सामने आने के बाद कांग्रेस ने उसे बदनाम करने का आरोप लगाया है.
होर्डिंग्स का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. Vadodara Congress controversial poster
कारेलीबाग में लगा बैनर Vadodara Congress controversial poster
वडोदरा में गुरुवार की रात को लगभग 1 बजे के आसपास कारेलीबाग एल एंड टी सर्कल के पास नाइट मार्केट की दीवार पर विवादस्पद बैनर लगे हुए देखे गए.
दो बाल श्रमिक और दो व्यक्तियों को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
होर्डिंग्स में कांग्रेस नेताओं का उल्लेख Vadodara Congress controversial poster
होर्डिंग्स पर हिंदी में लिखा है कि “गांधी, तुम्हारे आज के बंदर, सातव, चावड़ा- भरत के अंदर, खाये मदारी, नाचे बंदर” इस होर्डिंग्स में कांग्रेस नेताओं को बदनाम करते हुए शब्द लिखे गए है.
सभी जानते हैं कि राजीव सातव, अमित चावड़ा और भरत सोलंकी कौन हैं? मामला सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है.
मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की है. फिलहाल पुलिस ने टेंपो और होर्डिंग्स को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.
इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक देसाई ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी दी थी कि कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने के लिए विवादास्पद होर्डिंग्स लगाए गए हैं.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टेम्पो ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. Vadodara Congress controversial poster
अहमदाबाद में भी लग चुका है ऐसा ही पोस्टर
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस भवन की दीवार पर गुजरात अल्पसंख्यक के अध्यक्ष वजीर खान पठान के खिलाफ अपशब्द लिखा गया. Vadodara Congress controversial poster
वजीर खान के बेटे समीर खान पठान मकमपुरा वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने कई मौजूदा पार्षदों का टिकट काट दिया है इसलिए कांग्रेस को लोगों के नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. Vadodara Congress controversial poster
जैसे ही उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक की गई. पहले से ही जताई जा रही आशंका सच साबित हुई. कांग्रेस को अपने ही कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/porbandar-bjp-leader-two-wife-electoral-ground/