वडोदरा: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. कांग्रेस पार्टी शहर संगठन की संरचना में भारी बदलाव करने की तैयारी कर रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस प्रमुख शहरों में दो नगर अध्यक्ष पद देने पर भी विचार कर रही है. लेकिन इस बीच वडोदरा कांग्रेस पार्टी में विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेसी पार्षद पुष्पबेन वाघेला ने नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमी रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार वडोदरा से कांग्रेसी पार्षद पुष्पाबेन वाघेला ने नेता प्रतिपक्ष अमी रावत पर आरोप लगाते हुए उन्हें बदलने की मांग की है. गौरतलब है कि अमी रावत को 6 महीने पहले ही वडोदरा निगम में नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना गया था.
पुष्पाबेन का कहना है कि मैं चार बार से कांग्रेस की सीट जीत रही हूं. वार्ड 1 में मेरे नेतृत्व में कांग्रेस के पूरे पैनल की जीत हुई थी. जिसमें अमी रावत भी विजयी बनी थी. हालांकि अमी रावत तालमेल नहीं बिठाती हैं. अगर पार्टी मुझे निगम में कांग्रेस पार्टी के नेता की जिम्मेदारी देती है तो मैं सभी को साथ लेकर चलूंगी.
कांग्रेस से नाराज पार्षद ने आगे कहा कि कांग्रेस को 1-1 साल के लिए निगम में अध्यक्ष चुनने की प्रथा को लागू करना चाहिए. विपक्ष के नेता के पद से दूसरों को भी लाभ मिलना चाहिए. अहमदाबाद में ऐसा ही मामला सामने आ चुका है बीते दिनों जब प्रदेश आलाकमान ने शहर के दानीलिमडा वार्ड से पार्षद शहजाद खान पठान का नाम आगे किया गया तो आलाकमान के इस फैसले से नाराज होकर करीब कई कांग्रेसी पार्षदों ने अपना इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वालों में पूर्व नगर निगम नेता विपक्ष कमला चावड़ा, निरव बक्षी, हाजी मिर्जा अशरार बैग, इकबाल शेख, जमुना वेगड़ा, कामिनी बेन झा, तस्लीम बाबा तिरमीजी, जुल्फी खान पठान, निकुल सिंह तोमर का नाम शामिल था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-police-protestors-lathicharge/