वडोदरा: गुजरात में कोरोना के नए मामले और मौतों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर जैसे जिलों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में कहर बरपा कर रहा है. इस बीच एक राहत की जानकारी सामने आ रही है. वडोदरा जिले के पादरा तालुका मुख्यालय से 3 किमी दूरी पर मौजूद ताजपुरा गांव के ग्रामीणों की जागरूकता के बाद, “मेरा गांव – कोरोना का मुक्त गांव” को सही साबित कर दिया है. Vadodara Corona Free Village
वडोदरा का ताजपुर गांव हुआ कोरोना मुक्त Vadodara Corona Free Village
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए ताजपुरा गांव के सरपंच ध्रुवित पटेल ने गांव को कोरोना के संक्रमण से बचाने का पूरा श्रेय गांव वालों को देते हुए कहा, कोरोना से कैसे सुरक्षित रहें? समय-समय पर सरकार के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने में ग्रामीणों के सहयोग से ही गांव को कोरोना से मुक्त रखा जा सका है.
कोविड कमेटी के द्वारा बनाए गए नियमों का ग्रामीणों ने किया पालन Vadodara Corona Free Village
ताजपुरा गांव के सरपंच ध्रुवित पटेल ने आगे कहा कि हमारे गांव में काफी पहले कोविड कमेटी को बना दी गई थी. कोविड समिति ने कोरोना को लेकर ग्रामीणों पर सख्त पाबंदियां लगाईं और ग्रामीण भी सतर्क रहे. सरपंच ने आगे कहा कि गांव में रहने वाले लोगों के रिश्तेदारों को भी गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है. इतना ही नहीं बिना मास्क के गांव के बाहर सार्वजनिक स्थान, दुकानों पर बोर्ड लगा दिए गए हैं. गांव में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. Vadodara Corona Free Village
कोरोना महामारी के बीच गांव में कोविड प्रोटोकॉल के तहत 7 शादियां भी हो चुकी हैं. सरपंच ने कहा कि ताजपुरा गांव के लोगों की जागरूकता के कारण ही गांव कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से बच पाया है. गांव में कोरोना वायरस के सामान्य लक्षणों वाले मामले भी दुर्लभ हैं. इतना ही नहीं वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां दूर करने के लिए जागरुकता फैलाई गई है. नतीजा यह हुआ कि 95 प्रतिशत लोगों ने कोविड के टीके की पहली खुराक ले ली है. Vadodara Corona Free Village
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-road-accident-3-killed/