Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा: दुल्हन के हाथ से मेहंदी का रंग फीका पड़ने से पहले ही पति की कोरोना से मौत

वडोदरा: दुल्हन के हाथ से मेहंदी का रंग फीका पड़ने से पहले ही पति की कोरोना से मौत

0
1443

वडोदरा: कोरोना महामारी की वजह से कई लोग अपनी जिंदगियां गवां चुके हैं. वडोदरा जिले के करजण तालुका से दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जहां एक युवती की शादी के बाद मेंहदी का रंग फीका नहीं पड़ा और 13 दिन बाद ही उसके पति की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई. Vadodara Corona infected bride death

शादी के 13 दिन बाद ही युवक की मौत Vadodara Corona infected bride death

मिल रही जानकारी के अनुसार, करजण तालुका में रहने वाले एक युवक ने मई के पहले सप्ताह में पास के एक गांव की युवती से समाज के रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी. हालांकि शादी के दूसरे दिन युवक को सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टरों ने उसे कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी. युवक की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसकी पत्नी सहित परिवार के लोग चिंतित हो गए. Vadodara Corona infected bride death

शादी के घर में छाया मातम का माहौल Vadodara Corona infected bride death

युवक को पहले शहर के अटलादरा स्थित कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि वहां भी युवक सांस लेने में तकलीफ जारी रही. जिसके बाद युवक को आगे के इलाज के लिए शहर के गोत्री मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया. जहां वेंटिलेटर पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. Vadodara Corona infected bride death

शादी के 13 दिन बाद ही युवक की मौत से परिवार पर मातम का माहौल छाया हुआ है. कुछ दिन पहले जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी उसी घर में मातम का माहौल छाया हुआ है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-13-year-old-child-black-fungus-infected/