Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के बाद वडोदरा में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री, 5 हुई संक्रमितों की संख्या

अहमदाबाद के बाद वडोदरा में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री, 5 हुई संक्रमितों की संख्या

0
1003

वडोदरा: देश में कोरोना के नए मामलों में जहां एक तरफ बीते कुछ दिनों से भारी कमी दर्ज की जा रही है वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन में पाए जाने वाले कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में भी दस्तक दे चुका है.

नए स्ट्रेन से संक्रमित नए मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 20 और नए मामले सामने आने के बाद, कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की कुल संख्या 58 पर पहुंच गई है.

इस बीच अहमदाबाद के बाद वडोदरा में भी नया स्ट्रेन दस्तक दे दिया है. पहला मामला मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. Vadodara Corona new strain

ब्रिटेन से आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव Vadodara Corona new strain

कोरोना के नए स्ट्रेन से राज्य में संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन से वडोदरा लौटे 27 वर्षीय एक व्यक्ति की नए स्ट्रेन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने इस युवक की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि की है.

फिलहाल पॉजिटिव आने वाले युवक को अलग रूम में रखकर निरीक्षण किया जा रहा है.

5 हुई राज्य में संक्रमितों की संख्या

वडोदरा में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. Vadodara Corona new strain

स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों की जांच शुरू कर दी है जो संक्रमित युवक के संपर्क में आए थे ऐसे लोगों की पहचान कर होम क्वारंटाइन करना शुरू कर दिया गया है.

ब्रिटेन में आतंक मचाने वाला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब अहमदाबाद में भी प्रवेश कर चुका है. ब्रिटेन से लौटे चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसनें नए स्ट्रेन पाए गए हैं.

फिलहाल सभी चारों मरीजों को इलाज के लिए एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है.

अब वडोदरा में पहला नया मामला मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. Vadodara Corona new strain

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-civil-hospital-corona-vaccine/