Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा के पास दर्शन एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, सैकड़ों यात्रियों की बची जान

वडोदरा के पास दर्शन एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, सैकड़ों यात्रियों की बची जान

0
219

वडोदरा: हजरत निज़ामुद्दीन पुणे दर्शन एक्सप्रेस वडोदरा के पास दुर्घटना का शिकार हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मकरपुरा और वरणा के बीच दर्शन एक्सप्रेस पीडब्ल्यूआई की एक ट्राली से टकरा गई. हालांकि, सौभाग्य से कोई बड़ी घटना नहीं घटी, जिसकी वजह से यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई. घटना के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया. रेलवे पीआरओ प्रदीप शर्मा ने घटना की पुष्टि की है.

हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रेन सेवा रोक दी गई, मरम्मत का काम पूरा करने के बाद ट्रेन सेवा फिर से शुरू कर दी गई है. दर्शन एक्सप्रेस ट्रेन को भी रवाना कर दी गई है. हादसा बड़ा नहीं होने से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई. लेकिन रेलवे विभाग हादसे के पीछे की वजह जानने के लिए मामले की जांच कर रही है.

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के गोंदिया में ट्रेन हादसे का मामला सामने आया था. जहां एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि हादसा मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिग्नल नहीं होने के कारण हुआ था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-election-rupani-big-statement/