Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के फेसबुक फ्रेंड ने वडोदरा की महिला को बनाया हवस का शिकार

अहमदाबाद के फेसबुक फ्रेंड ने वडोदरा की महिला को बनाया हवस का शिकार

0
1075

वडोदरा: सोशल मीडिया पर चैटिंग करने वाली महिलाओं के लिए गुजरात के वडोदरा से सबक देने वाला मामला सामने आया है. Vadodara Facebook friend woman rape

शादीशुदा महिला से आरोपी ने पहले दोस्ती की उसके बाद उसके साथ चलती गाड़ी में बलात्कार किया इतना ही नहीं आरोपी ने मामले की किसी को जानकारी देने पर धमकी भी दी.

फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

सोशल मीडिया पर चैटिंग करने वालों के लिए सबक देने वाला मामला Vadodara Facebook friend woman rape

मिल रही जानकारी के अनुसार, वड़ोदरा शहर के भायली इलाके में रहने वाली एक महिला का पति पिछले 8 महीनों से चोरी के आरोप में साबरमती जेल में अपनी सजा काट रहा है.

दो महीने पहले अहमदाबाद में रहने वाले आयुष पांडे नाम के एक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट से महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. Vadodara Facebook friend woman rape

जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और बातचीत शुरू हो गई.

फेसबुक फ्रेंड ने महिला का किया बलात्कार

आयुष ने मंगलवार को कहा, “मैं वडोदरा आ रहा हूं पहुंचने पर फोन करूंगा.” जिसके बाद महिला अमितनगर सर्कल से आयुष की कार में अजवा चोराहे की ओर निकल गई.

आयुष ने चलती कार में महिला को पानी पिलाया. जिसे पीने के बाद महिला को चक्कर आने लगा. Vadodara Facebook friend woman rape

इस बीच आयुष ने उसे चाकू की नोक पर रखकर सुनसान जगह पर लेकर गया और विवाहिता के साथ बलात्कार किया.

आरोपी आयुष ने उसके बाद पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि मेरे चाचा का गांधीनगर में डीवायएसपी है. तुम मेरे खिलाफ कुछ नहीं कर पाओगी. Vadodara Facebook friend woman rape

इतना ही नहीं उसने कहा कि पुलिस स्टेशन में शिकायत नहीं करना. यह धमकी देते हुए महिला को उतारकर वह अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया.

इस मामले को लेकर तालुका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया है और फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-election-candidates-caste/