Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा में बढ़ा म्युकोरमाइकोसिस का खतरा, हरकत में आया जिला प्रशासन

वडोदरा में बढ़ा म्युकोरमाइकोसिस का खतरा, हरकत में आया जिला प्रशासन

0
798

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में कोरोना से ठीक हो रहे मरीज अब एक नई जानलेवा बीमारी का शिकार हो रहे हैं. ये बीमारी सीधा लोगों की आंख पर असर करती है. म्युकोरमाइकोसिस नाम की इस बीमारी दो मरीजों के सामने आने पर जिला प्रशान हरकत में आ गया है. यह बीमारी कितनी घातक हो सकती है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमित मरीजों में मौत की संभावना 50% होती है.

वडोदरा में एक बार फिर म्युकोरमाइकोसिस के मामले बढ़ रहे हैं. मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य महमका की चिंता बढ़ा जी है. पिछले 36 घंटे में दो मरीज सामने आए हैं, वडोदरा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 72,000 से अधिक हो गई है और 623 लोगों की मौत हो चुकी है.

शहर में सोमवार को सिर्फ एक नया कोरोना मरीज मिला था. हालांकि इसके लिए 2,341 सैंपल की जांच की गई थी. नया मामला फतेहपुरा इलाके में सामने आया. वडोदरा शहर में फिलहाल 34 लोग क्वारंटाइन हैं. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 19 है, जिनमें से एक का ऑक्सीजन पर इलाज चल रहा है.

वडोदरा शहर में चल रहे टीकाकरण अभियान में सोमवार को एक बार फिर केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली वैक्सीन की मात्रा में इजाफा हुआ. सोमवार को कुल 10,066 लोगों को टीका लगाया गया, जिनमें से 7,297 दूसरी खुराक प्राप्त करने वाले थे. आने वाले दिनों में नवरात्रि का त्योहार आने वाला है. जिसकी वजह एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cr-patil-aam-aadmi-party-attack/