Gujarat Exclusive > गुजरात > वड़ोदरा गैंग रेप मामला: पुलिस ने राजस्थान से दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, शिनाख्त के बाद होगी कार्रवाई

वड़ोदरा गैंग रेप मामला: पुलिस ने राजस्थान से दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, शिनाख्त के बाद होगी कार्रवाई

0
396

वड़ोदरा के नवलखी मैदान में मंगेतर के साथ बैठी 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म करने के मामले में एक हप्ता से ज्यादा और करीब दो सौ लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने राजस्थान से दो शख्सों को हिरासत में लिया है. इन दोनों का चेहरा आरोपितों के बनाये गये स्कैज से 95 प्रतिशत मिल रहे हैं.

वड़ोदरा पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि नवलखी मैदान में किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म के मामले में दो संदिग्ध शख्सों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. दोनों शख्सों का चेहरा पीड़िता के बताये गये स्कैज से 95 प्रतिशत मिल रहा है. फिलहाला दोनों को वड़ोदरा लाया गया है. पीड़िता की शिनाख्त के बाद आगे की जानकारी दी जायेगी.

वड़ोदरा के नवलखी मैदान में 29 नवम्बर के दिन नाबालिग किशोरी के दोस्त के साथ मारपीट की थी जिससे डर कर किशोरी का दोस्त मौके से फरार हो गया था जिसके बाद कुछ अज्ञात लोगों सामुहिक दुष्कर्म किया. वड़ोदरा पुलिस ने पीड़िता और उसके दोस्त के बताने के बाद दोनों आरोपितों का स्कैज जारी किया था और सुराग देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. वड़ोदरा पुलिस आयुक्त अनुप सिंह गहलोत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की आठ टीमों का गठन किया था.