Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा: शराब की हाई प्रोफाइल पार्टी में पुलिस की छापेमारी, 22 लोग गिरफ्तार

वडोदरा: शराब की हाई प्रोफाइल पार्टी में पुलिस की छापेमारी, 22 लोग गिरफ्तार

0
1061

वडोदरा: पुलिस ने वडोदरा में छापेमारी कर हाई प्रोफाइल शराब की पार्टी में हिस्सा लेने वाले 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. Vadodara High Profile Liquor Party

पुलिस के हाथों गुप्त सूचना लगी थी कि शहर के न्यू अल्कापुरी के ग्रीन वुड्स बंगले में जन्मदिन की पार्टी का एक भव्य उत्सव आयोजन किया गया है.

जिसमें हिस्सा लेने वाले लोग शराब की पार्टी कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब पीने वाली 13 लड़कियों और नौ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

वडोदरा हाई प्रोफाइल शराब की पार्टी

वडोदरा के न्यू अल्कापुरी के ग्रीन वुड्स बंगले में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर के प्रसिद्ध लोगों के बच्चों ने हिस्सा लिया था. Vadodara High Profile Liquor Party

लेकिन जानकारी मिलने पर पुलिस ने बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन के रंग में भंग डाल दिया. छापेमारी में शराब की पार्टी कर रही 13 लड़कियों और 9 बड़े बाप की बिगड़ी औलाद को शराब की पार्टी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

हालाँकि वडोदरा पुलिस ने इससे पहले भी कई हाई प्रोफाइल शराब पार्टी में छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. Vadodara High Profile Liquor Party

पुलिस ने 22 लोगों को किया गिरफ्तार

वड़ोदरा के अखंड फार्म हाउस मामले की पुनरावृत्ति के मामले में पुलिस ने शहर के कई बड़े बाप की बिगड़ी औलाद को गिरफ्तार किया है. Vadodara High Profile Liquor Party

पुलिस की गिरफ्त में आने वाले इन लोगों को पुलिस की चुंगल से छुड़वाने के लिए काफी दौड़-धूप कर रहे हैं.

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले वडोदरा में भाजपा के पूर्व पार्षद ने शराब पीने का अनोखा तरीका अपनाया था. भाजपा के पूर्व नगरसेवक नितिन पटेल ने गोलगप्पा में रखकर शराब का सेवन किया था.

मिली जानकारी के अनुसार वडोदरा के खंडेराव मार्केट के पीछे नितिन पटेल के केटरिंग गोदाम में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया था.

नितिन पटेल के अलावा भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ केटरिंग में काम करने वाले लोग पार्टी में शामिल थे. Vadodara High Profile Liquor Party

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petition-against-vadodara-bjp-councilor/