Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा: सयाजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हत्या का आरोपी फरार

वडोदरा: सयाजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हत्या का आरोपी फरार

0
547

वडोदरा: वडोदरा की एक जेल में बंद हत्या का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. आरोपी को इलाज के लिए वडोदरा के सयाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस एक बार फिर से हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दी है.

मिल रही जानकारी के अनुसार, भरूच जिले के अंकलेश्वर के नवाडिया टेकरी फलिया निवासी अनिल उर्फ ​​माइकल अरविंद वसावा (सलाट) को अंकलेश्वर पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस बीच आरोपी को गंभीर हालत में वडोदरा सयाजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

देर रात हत्याकांड का आरोपी अनिल उर्फ ​​माइकल मौका देखकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी के फरार होने की जानकारी पुलिस ने रावपुरा थाने को दी जिसके बाद रावपुरा पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को लसाश कर रही है.

इस बीच रवापुरा पुलिस ने अंकलेश्वर पुलिस को इसकी सूचना दी है. पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज हासिल कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी का पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार होने की घटना पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-dhami-accused-harak-singh-rawat/