Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग तेज, तहसीलदार को दिया आवेदन पत्र

वडोदरा में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग तेज, तहसीलदार को दिया आवेदन पत्र

0
305

वडोदरा: गुजरात में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है. वडोदरा के पादरा में भी लव जिहाद के मामले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा है.

स्थानिक हिंदू संगठन की ओर से निकाली गई रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. Vadodara Love Jihad Law

रैली के बाद हिंदू संगठनों द्वारा तहसीलदार को आवेदन पत्र दिया गया. रैली में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया.

लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग Vadodara Love Jihad Law

पादरा में 12 दिन पहले शादी का लालच देकर एक अन्य धर्म के युवक ने हिंदू युवती को भगाकर ले गया था. मामला दर्ज होने के 12 दिनों के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

जिसके कारण लोगों में गुस्से का माहौल दिखाई दे रहा है. नाराज लोगों ने आज एक विशाल रैली का आयोजन किया. Vadodara Love Jihad Law

इस रैली में विश्व हिंदू परिषद के साथ ही साथ विभिन्न हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया.

वडोदरा के पादरा में निकाली गई रैली

बड़ी संख्या में महिला और पुरुष रैली में शामिल हुए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. भारी नारेबाजी के साथ रैली निकाली गई और तहसीलदार को आवेदन पत्र दिया गया.

रैली में शामिल हुए लोगों ने जल्द से जल्द राज्य सरकार से लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की. Vadodara Love Jihad Law

गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से शुरू होगा. यह बजट सत्र 24 दिनों तक चलेगा. बजट सत्र में लव जिहाद सहित कई सुधार बिल सदन में पेश किए जाएंगे.

हालांकि बजट सत्र में दोनों पक्षों के बीच टकराव होने की संभावना है. महत्वपूर्ण है कि गुजरात विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने पर लव जिहाद, कृषि कानून को लेकर सदन में गरमागरम बहस होगी.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर गुजरात में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग तेज हो गई है. Vadodara Love Jihad Law

पहले से ही कई भाजपा नेता राज्य में कानून बनाने की मांग कर चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-school-reopen/