Gujarat Exclusive > गुजरात > सामूहिक आत्महत्या करने वाले सोनी परिवार के चौथे शख्स की मौत

सामूहिक आत्महत्या करने वाले सोनी परिवार के चौथे शख्स की मौत

0
459

Vadodara Mass Suicide Case: वडोदरा के समा इलाके में रहने वाले सोनी परिवार के सामूहिक आत्महत्या मामले में मरने वालों की संख्या चार हो गई है. मृतक नरेंद्र सोनी की पत्नी दिप्तीबेन सोनी की भी मौत हो गई है. Vadodara Mass Suicide Case

बता दें कि छह लोगों ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया था जिसमें से पहले ही तीन लोगों की मौत हो गई थी लेकिन नरेंद्र सोनी के पूत्र भाविन सोनी, पत्नी दीप्तिबेन सोनी और बहू उर्वशी का उपचार चल रहा था. अब उनकी पत्नी की मौत की खबर सामने आ रही है. Vadodara Mass Suicide Case

यह भी पढ़ें: वडोदरा: सोनी परिवार के सामूहिक आत्महत्या मामले में नया मोड़, ज्योतिषी के कनेक्शन का हुआ खुलासा

बता दें कि सोनी परिवार के 6 सदस्यों के आत्महत्या के प्रयास में एक नया खुलासा हुआ है. ताजा खुलासे के मुताबिक 9 अलग-अलग ज्योतिषियों ने सोनी के परिवार से 35 लाख रुपये पाखंड कर ले लिए थे. पुलिस के हाथों जानकारी लगने के बाद पुलिस अब इस दिशा में जांच शुरू कर दी है. Vadodara Mass Suicide Case

आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या

वड़ोदरा में एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने आर्थिक तंगी के कारण पिछले बुधवार को जहरीली दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. सोनी परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि 3 अन्य को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Vadodara Mass Suicide Case

इस हादसे में बचने वाले भाविन सोनी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसके अलावा, वडोदरा और अहमदाबाद के कुल 9 ज्योतिषियों ने कथित तौर पर सोनी परिवार से 35 लाख रुपये लिए हैं.

ज्योतिषियों ने ठगे 35 लाख

वडोदरा के ज्योतिषी हेमंत जोशी ने ही आत्महत्या की कोशिश करने वाले सोनी परिवार के मोभी नरेंद्र सोनी की पहचान अहमदाबाद के एक ज्योतिषी स्वराज जोशी के साथ करवाई थी. उसके बाद दोनों ने मिलकर सोनी परिवार को आर्थिक तंगी से राहत दिलाने के बहाने 13.50 लाख रुपये ले लिया था. इसके अलावा अहमदाबाद के प्रहलाद जोशी को 2 लाख रुपये और शहर के राणिप में रहने वाले ज्योतिषी समीर जोशी ने अनुष्ठान के बहाने 5 लाख रुपया ले लिया था. Vadodara Mass Suicide Case

इन तमाम ज्योतिषियों ने सोनी परिवार को विश्वास में लेकर अनुष्ठान कराने के बहाने 35 लाख रुपये ठग लिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें