Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा नगर निगम में BJP की शानदार वापसी, 76 में से 69 सीटों पर मिली कामयाबी

वडोदरा नगर निगम में BJP की शानदार वापसी, 76 में से 69 सीटों पर मिली कामयाबी

0
1184

वडोदरा: गुजरात में रविवार को 6 नगर निगम चुनावों के लिए औसतन 45.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिसके लिए आज मतगणना आयोजित की गई थी. Vadodara Municipal Corporation BJP grand comeback

मतगणना के बाद सामने आए नतीजों में एक बार फिर से तमामा नगर निगमों में बीजेपी ने शानदार वापसी की है. वडोदरा नगर पालिका के वोटों की गिनती पूरी हो गई है.

सामने आने वाली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने वडोदरा की 76 में से 69 सीटें जीती हैं. जबकि 7 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को कामयाबी हासिल हुई है.

76 में से 69 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत

रविवार को आयोजित होने वाले चुनाव में वडोदरा की 76 सीटों पर 47.99 प्रतिशत मतदान हुआ था. 279 उम्मीदवारों के भाग्य को मतदारों ने ईवीएम में कैद कर दिया था.

आज सुबह वडोदरा पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती शुरू हुई. जिसमें भाजपा के उम्मीदवारों ने 69 सीटें जीती हैं. Vadodara Municipal Corporation BJP grand comeback

जबकि कांग्रेस को केवल 7 वार्डों में जीत हासिल हुई है. इसके साथ ही बीजेपी लगातार चौथी बार वडोदरा निगम में सत्ता में आने में कामयाब हुई है.

कांग्रेस के खाते में सिर्फ 7 सीट Vadodara Municipal Corporation BJP grand comeback

2015 में होने वाले चुनावों की बात की जाए तो कांग्रेस ने राजकोट और जामनगर में कांट की टक्कर देते हुए नजर आ रही थी. लेकिन लेकिन तमाम नगर निगम में भाजपा का कमल खिल गया था.

पिछले चुनाव में वडोदरा नगर निगम की 57 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार जबकि कांग्रेस को 14 और 4 निर्दलीय उम्मीदवारों को कामयाबी हासिल हुई थी.

लेकिन आज आने वाले नतीजों में कांग्रेस पुराने रिकॉर्ड को बरकरार ऱखने में नाकाम रही है. Vadodara Municipal Corporation BJP grand comeback

आप और AIMIM की वजह से नतीजों पर असर Vadodara Municipal Corporation BJP grand comeback

2015 के चुनावों में अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर, भावनगर, वडोदरा और सूरत सभी निगमों में भाजपा की सरकार बनी थी. Vadodara Municipal Corporation BJP grand comeback

लेकिन इस बार गुजरात की भाजपा और कांग्रेस के अलावा केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) और ओवैसी की AIMIM भी मैदान में हैं.

आप ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि AIMIM ने गिनती की अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर चुनावी मैदान में उतरने की नीति अपनाई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-wins-in-rajkot/