Vadodara News: गुजरात के वडोदरा शहर में उस वक्त शादी का माहौल मातम में बदल गया जब एक दुल्हन विदाई के बाद बेहोश होकर गिर गई और उसके बाद उसकी मौत हो गई. मौत के बाद तब और हड़कंप मच गया जब उस लड़की की कोरोना रिपोर्ट आई. वह कोरोना से संक्रमित पाई गई. Vadodara News
वडोदरा शहर के गोत्री इलाके में गुरुवार को एक शादी समारोह में दुल्हन विदाई के वक़्त बेहोश होकर गिर गई और उसके बाद उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: 2016 अंडर-19 विश्व कप के सितारों ने इंग्लैंड पर दिलाई 89 रनों की बढ़त
शादी समारोह में सब कुछ ठीक चल रहा था तभी विदाई के दौरान अचानक दुल्हन बेहोश हो गई. दुल्हन को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि तब और हंगामा खड़ा हो गया जब वो जांच में कोरोना पॉजिटिव पायी गई. Vadodara News
बुखार की शिकायत के चलते अस्पताल में उसका कोरोना टेस्ट भी कराया गया जिसमें वह पॉजिटिव ओआई गयी. इसके बाद कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. Vadodara News
बुखार से तड़प रही थी दुल्हन
दुल्हन की मौत की वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन लेकिन शव की मेडिकल जांच में वो कोरोना पॉजिटिव थी. दुल्हन के शव के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दूल्हे, परिवार और समारोह में शामिल अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक दुल्हन काफी तेज बुहार से पीड़ित थी लेकिन शादी के चक्कर में उस पर ध्यान नहीं दिया गया और वो ऐसे ही बुखार की दवा लेती रही. Vadodara News
खबरों के मुताबिक, घटना वडोदरा शहर के गोत्री इलाके की है, जहां की मृतका मुक्ताबेन सोलंकी की शादी बीते 1 मार्च को हुई थी. परिजनों ने बताया कि यह प्रेम विवाह था और इस शादी में परिवार के सभी लोग ख़ुशी-ख़ुशी शमिल हुए थे. परिजनों के मुताबिक शादी के बाद दुल्हन मुक्ता को तेज बुखार आ गया था. इसी के चलते मुक्ता की विदाई कार्यक्रम आगे बढाकर गुरुवार को कर दिया गया था. Vadodara News