Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा में अब खुले में नहीं बिकेगा नॉनवेज, राजस्व मंत्री ने कार्रवाई ठहराया सही

वडोदरा में अब खुले में नहीं बिकेगा नॉनवेज, राजस्व मंत्री ने कार्रवाई ठहराया सही

0
544

गांधीनगर: गुजरात के कई शहरों में अब खुले में नॉनवेज नहीं बिकेगा इतना ही नहीं खुले में ठेला लगाकर या फिर फुटपाथ पर ठेला लगाकर धंधा रोजगार करने वालों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. इस मामले को लेकर राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने बड़ा बयान दिया है. राज्य सरकार एक के बाद एक शहर में मांसाहारी और अंडा लॉरियों पर सार्वजनिक रूप से प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

राजेंद्र त्रिवेदी का कहना है कि प्रदेश में सड़कों पर खड़ी मांसाहारी लॉरी अस्थाई रूप लेंड ग्रेलिंग के समान है. फुटपाथ पर कारोबार करने का अधिकार किसी को नहीं है. सड़क पर लॉरी का लगाना जमीन हथियाने के समान है. उन्होंने कहा कि नॉनवेज और वेज की सभी लॉरियों को हटाया जाना चाहिए. मांसाहारी और शाकाहारी लॉरी के धुएं से लोगों को नुकसान होता है.

कच्छ में कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री ने वडोदरा और राजकोट में आमलेट और नॉनवेज लॉरी पर लगाए जा रहे प्रतिबंध की कार्रवाई को सही ठहराया है. नगर पालिका द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और सख्त कार्रवाई की भी वकालत की.

गौरतलब है कि गुजरात के वडोदरा में खुले में मांसाहारी भोजन बेचने वालों पर नकेल कसने का आदेश जारी किया है. वडोदरा नगर निगम के अधिकारियों ने ऐसे लोगों को निर्देश दिया है कि मांसाहारी भोजन खुले में स्टॉल पर ना बिके और जो लोग इसे बेच रहे हैं, वह मांसाहारी भोजन को पूरी तरह से कवर करके रखें. इतना ही नहीं अंडे और उससे बनी चीजों को भी खुले में नहीं बेचा जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-road-accident-three-youths-died/