Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के वडोदरा में ओमीक्रॉन के 2 नए मामले दर्ज, 7 हुई संक्रमितों की संख्या

गुजरात के वडोदरा में ओमीक्रॉन के 2 नए मामले दर्ज, 7 हुई संक्रमितों की संख्या

0
371

वडोदरा: देशभर में कोरोना वायरस का एक नया रूप ओमीक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है. देश के साथ ही साथ गुजरात में ओमीक्रॉन के नए मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. वडोदरा शहर में ओमीक्रॉन के 2 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट वडोदरा में भी दाखिल हो गया है. अफ्रीका के जांबिया से लौटने वाला एक दंपत्ति कोरोना ओमीक्रॉन से संक्रमित पाया गया है.

गुजरात में नोन हाइरिस्क वाले देशों से आने वाले ओमीक्रॉन का पहला मामला है. यह जोड़ा 7 दिसंबर को वडोदरा पहुंचा था. 12 दिसंबर को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दंपति फतेहपुरा इलाके में रहता है. परिवार के अन्य सदस्यों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर सैंपल लैब में भेजी गई है.

इन दो नए मामलों के बाद अब गुजरात में ओमीक्रॉन से संक्रमितो की संख्या बढ़कर सात हो गई है. जबकि इनमें से तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वडोदरा नगर निगम के स्वास्थ्य के चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश पटेल ने यह जानकारी दी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-gram-panchayat-voting-tomorrow/